मुंड माला धारण की हुई माँ काली

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मुंड ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ मुण्ड]

१. गरदन के ऊपर का अंग जिसमें केश, मस्तक, आँख, मुँह आदि होते हैं । सिर ।

२. पुराणानुसार राजा बलि के सेनापति एक दैत्य का नाम ।

३. शुंभ के सेनापति एक दैत्य का नाम । विशेष— यह शुंभ की आज्ञा से भगवती के साथ लड़ा था और उन्हीं के हाथों मारा गया था । इसका भाई चंड था । चंड और मुंड का वध करने के कारण ही भगवती का नाम चामुंडा पड़ा था ।

४. राहु ग्रह ।

५. मुंडन करनेवाला, हज्जाम ।

६. वृक्ष का ठूँठ ।

७. कटा हुआ सिर ।

८. बोल नामक गंध द्रव्य ।

९. एक उपनिषद् का नाम ।

१०. मुंडित शिर (को॰) ।

११. एक प्रकार का लौह । मंडूर ।

१२. गायों का समूह या मंडल ।

मुंड ^२ वि॰

१. मुंड़ा हुआ । मुंडा । बिना बात का ।

२. अधम । नीच ।