हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मिश्रक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. खारी नमक ।

२. वैद्यक में एक प्रकार का वंग या राँगा जिसे खुरा राँगा भी कहते हैं ।

३. देवताओं का उद्यान । नंदन वन ।

४. एक तीर्थ का नाम ।

५. जस्ता ।

६. मूली ।

मिश्रक ^२ वि॰

१. मिलानेवाला । मिश्रण करनेवाला ।

२. मूलक ।