प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मिल्लत ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ मिलन + त (प्रत्य॰)]

१. मेल जोल । घनिष्ठता । मिलाप । जैसे,—उनमें मिल्लत बहुत है । मुहा॰—मिल्लत का = जिसमें मिलनसारी हो । मिलनसार । जैसे,—वह बहुत मिल्लत का आदमी है ।

३. समूह । मडली । जत्था । (क्व॰) ।

मिल्लत ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] मजहब । संप्रदाय । पंथ । मत । जैसे,— हर मिल्लत के आदमी से वह अच्छा व्यवहार करता है । उ॰— जर मजहबो मिल्लत मेरा, बंदी हूँ मैं जर की । जर ही मेरा अल्लाह है जर राम है मेरा ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ७९१ ।