प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मिलावट संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ मिलाना + आवट (प्रत्य॰)]

१. मिलाए जाने का भाव । किसी अच्छी या बढ़िया चीज में किसी घटिया चीज का मेल । खोट । जैसे,—यह सोना ठीक नहीं है; इसमें कुछ मिलावट है । विशेष—इस शब्द का प्रयोग केवल वस्तुओं के मिश्रण के लिये होता है प्राणियों के संयोग के लिये नहीं ।