मिलान
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमिलान संज्ञा पुं॰ [हिं॰ मिलाना]
१. मिलाने की क्रिया या भाव ।
२. तुलना । मुकाबला ।
३. ठीक होने की जाँच ।
४. मेल । भेंट ।
५. मिलने का स्थान । डेरा । शिबिर । पड़ाव । उ॰ समाचार वसुदेव जु पाए । सखहि मिलान मिलानहि आए ।—नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ २३५ । क्रि॰ प्र॰—करना ।—मिलना ।—होना ।