मिलनी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमिलनी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ मिलना + ई (प्रत्य॰)]
१. विवाह की एक रस्म जो कहीं तो कन्यादान हो चुकने के उपरांत और कहीं उससे पहले होती है । इसमें कन्यापक्ष के लोग वरपक्ष के लोगों से गले मिलते और उन्हें कुछ नकद देते हैं । कहीं कहीं यह रस्म स्त्रियों में भी होती है ।
२. दे॰ 'मिलन' ।