मिल
क्रिया
उदाहरण
- मुझे मेरा खोया हुआ सामान मिल गया।
अन्य शब्द
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
मिल संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ मिल्स]
१. कपड़ा बुनने का कारखाना । पुतलीघर । उ॰—मिल बनती या भाड़ में जाती ।—रंगभूमि, भा॰ २, पृ॰ ६२९ ।
२. आटा आदि पीसने, लकड़ी काटने या चीरने तथा चीनी आदि वनाने का कल या कारखाना । यौ॰—मिल मजदूर = मिल में काम करनेवाला मजूरा । मिल मालिक = मिल या कारखाने का मालिक ।