हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मिनमिन ^१ क्रि॰ वि॰ [सं॰] मक्खी की भनभनाहट के रूप में । धीमे दबे हुए स्वर में । कुछ नाक से निकले धीमे स्वर में । जैसे,—वह मिनमिन बोलता है; इसी से उसे सीधा समझते हो ।

मिनमिन ^२ वि॰ नकियाकर बोलनेवाला । मिनमिन बोलनेवाला ।

मिनमिन संज्ञा स्त्री॰ मिनभिन की आवाज । अस्पष्ट ध्वनि ।