प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मिनट संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक घंटे का साठवाँ भाग । साठ सेकेंड का समय । मुहा॰—मिनटों में = बात की बात में । जैसे,—वह यह काम मिनटों में कर डालेगा । मिनट भर = अत्यल्प समय । बहुत थोड़ा समय । जैसे,—वे मिनट भर पहले गए हैं ।