प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मिती संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मिति]

१. देशी महीने की तिथि या तारीख । जैसे,—मिती आषाढ़ सुदि ४ सं॰ १९८१ की चिट्ठी मिली । मुहा॰—मिती चढ़ाना = तिथि लिखना । तिथि डालना । मिती उगना या पूजना = हुंडी का नियत समय पूरा होना । हुंडी के भुगतान का दिन आना । जैसे,—इस हुंडी की मितो पूजे दो दिन हो गए, पर रुपया नहीं आया ।

२. दिन । दिवस । जैसे—उसके यहाँ अभी तीन मिती का व्याज और बाकी है ।

३. वह तिथि जब तक का व्याज देना हो । जैसे,—इस हुंडी का मिती में अभी चार दिन बाकी हैं । (महाजन) । मुहा॰—मिती काटना = सूद काटना ।