प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

माशा ^१ संज्ञा पुं [सं॰ माष, जंद॰ मप माह; फा॰ माशह्] आठ रत्ती का एक प्रकार का बाट या मान । विशेष—इसका व्यवहार सोने, चाँदी, रत्नों और ओषधियों के तौलने में होता है । यह आठ रत्ती के बराबर होता है और एक तोले का बारहवाँ भाव होता है ।

माशा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ महाशय, बँग॰ मोशाय]

१. भला आदमी । सज्जन । शरीफ । (बंगाली) ।

२. बंग देश का निवासी । बंगाली ।