हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मालीद संज्ञा पुं॰ [अं॰ मालिबडेना ?] एक धातु का नाम जो चाँदी की भाँति उज्वल और चमकदार होती है । विशेष—यह चाँदी से अधिक कड़ी होती है और बहुत ही तेज आँच में गलती है । इसका अटवी भार ९६ होता है । इसका क्रोमियम, टंग्स्टेन और यूरेनियम से रासायनिक संबंध है और उनके सदृश ही इससे अम्लजित् वनता और क्षार के गुणों को धारण करता है । यह सल्फेट के रूप में मिलता है ।