प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मालवा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ मालव] एक प्राचीन देश का नाम जो अब मध्य भारत में है । विशेष—इसकी प्रधान नगरी अवंती है जो सप्तमोत्तदायिनी पुरियों में गिनी गई है और जिसे आजकल उज्जैन कहतै हैं । इंदौर भुपाल, धार, रतलाम, जावरा, राजगढ़, नृसिंहगढ़, औऱ ग्वालियर का राज्य नीमच तक इसी मालवा राज्य की सीमा के अंतर्गत है । यह बहुत प्राचीन देश है और अथर्व वेद की संहिता तक में इसका नाम मिलता हैं ।

२. एक राग का नाम । विशेष दे॰ 'मालव'-२ ।

मालवा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] एक प्राचीन नदी का नाम ।