प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मारीच ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. रामायण के अनुसार वह राक्षस जिसने सोने का हिरन बनकर रामचंद्र को धोखा दिया था ।

२. मिर्च के पौवे । मिर्चि की झाड़ी (को॰) ।

३. बड़ा हाथी । विशाल गज (को॰) ।

४. कंकोल (को॰) ।

मारीच ^२ वि॰ मरीचि संबंधी । मरीचि ऋषि निर्मित [को॰] ।