प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मारिया † ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ मढ़ना]

१. वह रस्सी जो खाट में पायताने की और उंचन लगाकर ऊपर से एक पट्टी से दूसरी पट्टी तक बाने की तरह बाँधी जाती है ।

२. नाव में वह तख्ता जो उसके पेंदे में गूढ़े के नीचे बेड़े बल में लगा रहता है । मढ़िया ।