मायका
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमायका संज्ञा पुं॰ [सं॰ मातृ+का (प्रत्य॰)] नैहर । पीहर । उ॰— (क) पठई समुझाय सहेलिन यों कोऊ मायके में मिलतीं न कहा ।— दूलह (शब्द॰) । (ख) सो जा सखी भरमै मति री यह खाजा हमारे ही मायक वारी ।— दूलह (शब्द॰) । (ग) मायके में मन भावन की रति कीरति शंभु गिरा हू न गावति ।—शंभु (शब्द॰) ।