प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मांधाता संज्ञा पुं॰ [सं॰ मान्धातृ] एक प्राचीन सूर्यवंशी राजा जो युवनाश्व का पुत्र था और जिसको राजधानी अयाध्या में थी । उ॰—कह्यो माधाता सो जाइ । पुत्री एक देहु मोहि राइ ।— सूर (शब्द॰) । विशेष—कहते हैं, राजा युवनाश्व कोई संतान न होने पर भी संसार त्याग कर वन में ऋषियों के साथ रहने लगा था । ऋषिया ने उसपर दया करके उसके घर संतान हाने के लिये यज्ञ किया ।