मानुष का अर्थ होता है मनुष्य।

उदाहरण

  • भला मानुष होना उत्तम गुण है।

मूल

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

मानुष ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ मानुपी] मनुष्य संबंधी । मनुष्य का ।

मानुष ^२ संज्ञा पुं॰

१. मनुष्य ।

२. याज्ञवल्क्यस्मृति के अनुसार प्रमाण के दो भेदों में से एक । इसके तीन उपभेद हैं— लिखित, भुक्ति और साक्षी ।