हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मानिंद वि॰ [फा॰] समान । तुल्य । सदृश । जैसे, - वे, भी आपके ही मानिंद शरीफ हैं । उ॰—क्यों न हम शमै को मानिंद जलै दूर खड़े । जब उदू बायसे गरमी हो तेरी मजलिस के ।— श्रीनिवास ग्रं॰, पृ॰ ८६ ।