मानवशास्त्र
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमानवशास्त्र संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह शास्त्र जिसमें मानव जाति की उत्पत्ति और विकास आदि का विवेचन होता है । विशेष— इस शास्त्र से यह मी जाना जाता है कि संसार के भिन्न भिन्न भागों में मनुष्यों की कितनी जातियाँ है; सृष्टि के और कैसे हुई, उसकी सभ्यता का कैसे विकास हुआ, इत्यादि इत्यादि ।