माध्यम
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमाध्यम ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ माध्यमी] मध्य का । जो मध्य में हो । बीचवाला ।
माध्यम ^२ संज्ञा पुं॰ वह जिसके द्वारा कोई कार्य संपन्न हो । कार्यसिद्धि का आधार, उपाय या साधन । उ॰— यह वह समय है जब संसार की सभी जातियों में आदान प्रदान चल रहा है, मेल मिलाप हो रहा है । साहित्य इसलका माध्यम है ।—गीतिका (भू॰), पृ॰ ५ । विशेष— इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग बहुत हाल में होने लगा है ।