प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

माथुर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ माथुरानी]

१. मथुरा का निवासी । वह जो मथुरा का रहनेवाला हो ।

२. ब्रह्माणों की एक जाति । चौबे ।

३. कायस्थी की एक जाति ।

४. वैश्यों की जाति ।

५. माथुर प्रति ।

माथुर ^२ वि॰ मथुरा संबंधी । मथुरा । का ।