प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मात्स्य ^१ वि॰ [सं॰] मछली संबंधी । मछली का । यौ॰—मात्स्यन्याय ।

मात्स्य ^२ संज्ञा पुं॰ एक ऋषि का नाम ।

मात्स्य न्याय संज्ञा पुं॰ [सं॰] मछलियों का न्याय । एक दृष्टांत- वाक्य । उ॰— हाव्स की प्राकृतिक स्थिति मात्स्य न्याय की स्थिति थी ।—राजनीतिक॰, पृ॰ ८ । विशेष—जिस प्रकार समुद्र में बड़ी मछली छोटी मछलियों को खा जाती है उसी प्रकार समाज में जब कोई उच्चवर्गीय या शक्तिशाली जन अपने से निम्न एवं अशक्त का शोषण करता है तब इस दृष्टांतवाक्य का प्रयोग किया जाता है ।