हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मातम संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. मृतक का शोक । वह रोना पीटना आदि जो किसी के मरने पर होता है । उ॰— जब बादशाह मर जाता है, तो सारे मुल्क के आदमी सौ दिन तक मातम रखते हैं और कोई काम खुशी का नहीं करते ।— शिवप्रसाद (शब्द॰) । यौ॰—मातमपुसीं ।

२. किसी दुःखदायिनी घटना के कारण उत्पन्न शोक ।