माघ
यह लेख एकाकी है, क्योंकि इससे बहुत कम अथवा शून्य लेख जुड़ते हैं। कृपया सम्बन्धित लेखों में इस लेख की कड़ियाँ जोड़ें। (मार्च २०१४) |
- हिंदू पंचांग का ग्यारहवाँ महीना[१]
पर्याय
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
माघ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. ग्यारहवाँ चांद्र मास जो पूस के बाद और फागुन से पहले पड़ता है । उ॰— माघ मकर गत रवि जब होई । नीरथपतिहिं आव सब कोई ।— तुलसी (शब्द॰) ।
२. संस्कृत के एक प्रसिद्ध कवि का नाम ।
३. उपर्युक्त कवि का बनाया हुआ एक प्रसिद्ध काव्यग्रंथ जिसमें कृष्ण द्वारा शिशुपाल का वध वर्णन किया गया है ।
माघ ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ माघ्य] कुंद का फूल । उ॰— मुसुकान कढ़हिं रद माघ से फाल्गुन सो जोधा महत ।— गोपाल (शब्द॰) ।