महेंद्र

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

महेंद्र संज्ञा पुं॰ [सं॰ महेन्द्र]

१. विष्णु ।

२. इंद्र ।

३. भारतवर्ष के एक पर्वत का नाम जो सात कुलपर्वतों में गिना जाता है । महेंद्राचल । यौ॰—महेंद्रकदली = एक प्रकार का केला । महेंद्रनगरी, महेंद्रपुरी = अमरावती । इंद्र की नगरी । महेंद्रमंत्री = बृहस्पति का नाम । महेंद्रवारुणी । महेंद्रवाह = ऐरावत हाथी ।