महीधर हिमालय

हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

महीधर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पर्वत ।

२. बौद्धों के अनुसार एक देवपुत्र का नाम ।

३. शेषनाग । उ॰—धर्मं करत अति अर्थ बढ़ावत । संतति हित रवि कोविद गावत । संतति उपजत ही निशि वासर । साधत तन मन मुक्ति महीधर ।—केशव (शब्द॰) ।

४. एक वर्णिक वृत्त का नाम जिसमें चौदह बार क्रम से लघु और गुरु आते है । यथा, सदा कुसंग धारिये, नहीं कुसंग सारिये, लगाय चित्त सीख मानिये खरी ।

५. विष्णु (को॰) ।

६. वेदभाष्य के एक रचयिता जिनका भाष्य महीधर भाष्य नाम का है ।