हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

महासभा संज्ञा पुं॰ [सं॰ महा+सभा]

१. बहुत वड़ी सभा । बिशाल समारोह ।

२. बहुत वड़ा संघटन । विशल संध ।

३. लोक निर्वाच्छित प्रतिनिधियों की सभा । उ॰—इंग्लैड आदि देशों की पालियामेंट आदि महासभाओं में भी कई दल रहते है ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ २९१ ।