हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

महाशंख संज्ञा पुं॰ [सं॰ महाशङ्ख]

१. ललाट ।

२. कनपटी की हड्डी । मनुष्य की ठठरी ।

४. नौ निधियों में से एक ।

५. बड़ा शंख ।

६. एक प्रकार का सर्प ।

७. एक बहुत बड़ी संख्या का नाम ।

८. एक प्रकार का वृक्ष ।