महात्मा

हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

महात्मा संज्ञा पुं॰ [सं॰ महात्मन्]

१. वह जिसकी आत्मा या आशय बहुत उच्च हो । वह जिसका स्वभाव, आचरण और विचार आदि बहुत उच्च हो । महानुभाव ।

२. बहुत बड़ा साधु, संन्यासी या विरक्त ।

३. दुष्ट । पाजी । (व्यंग्य) ।

४. परमात्मा ।

६. महादेव । शिव ।

७. महात्तत्व ।