हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

महाजनी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ महाजन + ई (प्रत्य॰)] रुपए के लेन देन का व्यवसाय । हुँडी पुरजे का काम । कोठीवाली ।

२. एक प्रकार की लिपि जिसमें मात्राएँ आदि नहीं लगाई जाती । यह लिपि महाजनों के यहाँ बही खाता लिखने में काम आती है । मुड़िया ।