महबूब या मेंहबूब का अर्थ होता है प्यारा । यह शब्द अरबी के हबीब से बना है जिसका अर्थ होता है दोस्त या साथी । मुहब्बत भी इसी मूल से बना शब्द है ।

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

महबूब संज्ञा पुं॰ [अ॰] वह जिससे प्रेम किया जाय । जिससे दिल लगाया जाय । उ॰—रसनिधि आवत देखके मनमोहन महबूब । उमड़ी डिठ वरुनीन की हगन बधाई दूब ।—रसनिधि (शब्द॰) ।