विशेषण

अनुवाद


प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

महँगा वि॰ [सं॰ महार्घ] जिसका मूल्य साधारण या उचित की अपेक्षा अधिक हो । अधिक मूल्य पर बिकनेवाला । जैसे,—आजकल कपड़ा और गल्ला दोनों महँगे हैं । उ॰—कारण अगर रहत है संगा । कारज अगर बिकत सो महँगा ।—विश्राम (शब्द॰) ।