मसजिद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमसजिद संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ मसजिद] सिजदा करने का स्थान । मुसलमानों के एकत्र होकर नमाज पढ़ने तथा ईश्वरवंदना करने के लिये विशिष्ट रूप में बना हुआ स्थान । विशेष—मसजिद साधारणत: चौकोर बनाई जाती है और उसमें आगे की ओर कुछ खुला हुआ स्थान तथा मुँह धोने के लिये पानी का हौज होता है । पीछे की ओर नमाज पढ़ने के लिये दालान होता है जिसके ऊपर प्राय: एक से चार तक ऊँची मीनारें भी होती हैं, जिनमें से एक पर चढ़कर अजान या नमाज के समय की सूचना दी जाती है ।