हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मशविरा संज्ञा पुं॰ [अ॰ मशवरह्] सलाह । परामर्श । मंत्रणा । यौ॰—सलाह मशविरा = परामर्श । उ॰—उन्होंने समझा कि सुडूर पूर्व में भी एक प्रबल शक्ति का प्रादुभवि हुआ और बड़े बड़े राजकीय मामलों में अब आगे उससे भी सलाह मशविरा करने की जरूरत पड़ा करेगी । —द्विवेदी (शब्द॰) ।