मशक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमशक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं]
१. मच्छड़ ।
२. गार्ग्य गोव में उत्पन्न एक आचार्य का नाम जो एक कल्पसूत्र के रचयिता थे ।
३. महाभारत के अनुसार शकद्वीप में क्षत्रियों का एक निवासस्थान ।
४. मसा नामक चर्मरोग ।
मशक ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰] चमडे़ का बना हुआ थैला जिसमें पानी भरकर एक स्थान से दूसरे पर ले जाते हैं ।