मलन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमलन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. मर्दन ।
२. पोतना । लेप करना । लगाना ।
३. तंबू । शामियाना (को॰) ।
मलन पु ^२ वि॰ मसलनेवाला । पीस डालनेवाला । मल देनेवाला । उ॰—अफजल का मलन शिवराज आया सरजा ।—भूषण ग्रं॰, पृ॰ ११७ ।
मलन पु ^३ वि॰ [हिं॰] दूषित । बुरा । दे॰ 'मलिन' । उ॰—मलन काज मैं खलन की मति अति होति अनूप ।—दीन॰ ग्रं॰, पृ॰ ८१ ।