मरसिया
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमरसिया संज्ञा पुं॰ [अ॰]
१. शोकसूचक कविता जो किसी की मुत्यु के संबंध मे बनाई जाती है । यह उर्दू भाषा में अनेक छंदों में लिखी जाती है । इसमें किसी के मरने की घटना और उसके गुणों का ऐसे प्रभावोत्पादक शब्दों में वर्णन् किया जाता है जिसस सुननेवालों में शाके उत्पन्न हो । ऐसी कविता प्रायः मुहर्रम के दिनों में पढ़ी जाती है । उ॰— इसे कजली क्यों, मरसिया कहना चाहिए ।— प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ३६२ । क्रि॰ प्र॰—पढ़ना ।—लिखना ।—सुनाना ।
२. सियापा । मरणशोक । रोना पीटना । क्रि॰ प्र॰—पड़ना । यौ॰—मरसियाख्वाँ=मरसिया पढ़नेवाला । मरासियाख्वानी= मरसिया पढ़ने का कार्य । मरसिया पढ़ना ।