मरल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमरल ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार की मछली । यह दो हाथ तक लंबी होती है और दलदलों या ऐसे तालाबों में पाई जाती है जिसमें घास फूस अधिक उगता है ।
मरल पु ^२ वि॰ [हि॰ मरना का भोजपुरी रूप 'मृत'] मृत । मरा हुआ । उ॰— मरल गो कई बार जियाया । बहुतक अचरज तिन दिखलाया ।—कबीर सा॰, पृ॰ १५११ ।