हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मयस्सर वि॰ [अं॰]

१. मिलता या मिला हुआ । प्राप्त । उपलब्ध । सूलभ । उ॰— सैयद महमूद ने यह कहकर पंडित जो क ो प्रसन्न किया कि आपके इस धूलिधूसर जूते की धूलि ही के प्रसाद से यह कालोन मुझे मयस्सर हुआ है ।—द्विवेदी (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—होना । मुहा॰—मयस्सर आना= मिलना । प्राप्त होना ।