ममीरा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनममीरा संज्ञा पुं॰ [अं॰ मामीरान] हलदी की जाती के एक पौधे कि जड़ । विशेष— इस पौधे की कई जातियाँ होती हैं । यह आँख के रोगों को अपूर्व ओषधि मानी जाती है । यह पौधा सम शीतोष्ण प्रदेशों में होता है । आसाम के पूर्व के देशा के पहाड़ी स्थानों में भी यह बहुत होता है । कुछ दूसरे पौधों के जड़ें भी, जो इससे मिलती जुलती होती है, ममीरे के नाम के बिकती हैं और उन्हेँ नकली ममीरा कहते हैं ।