मन्नत
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमन्नत संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ मानना] किसी देवता की पूजा करने की वह प्रतिज्ञा जो किसी कामनाविशेष की पूर्ति के लिये की जाती है । मानता । मनौती । उ॰— (बाबर ने) मन्नत मानी कि अगर साँग पर फतह पाऊँ, फिर कभी शराब न पीऊँ और दाढ़ी बढने दूँ ।—शिवप्रसाद (शब्द॰) । मुहा॰—मन्न उतारना या बढ़ाना=पूजा की प्रतिज्ञा पूरी करना । मन्नत मानना=यह प्रतिज्ञा करना कि अमूक कार्य के हो जाने पर अमुक पूजा की जाएगी ।