मन्दार
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमंदार सज्ञा पुं॰ [सं॰ मन्दार]
१. स्वर्ग के पाँच वृक्षों में से एक देववृक्ष ।
२. फरहद का पेड़ । नहसुत ।
३. आक । मदार ।
४. स्वर्ग ।
५. हाथी ।
६. धतुरा ।
७. हिरश्यकशिपु के एक पुत्र का नाम ।
९. मंदराचल पर्वत ।
१०. विंध्य पर्वत के किनारे के एक तीर्थ का नाम ।