प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मनौती पु † संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ मानना + औती (प्रत्य॰)]

१. असंतुष्ट को संतुष्ट करना । मनाना । मनुहार । उ॰— कभी गालियाँ देता था कभी धमकाता था, कभी इनाम का लालच दिखालाता था, कभी मनौती करता था; पर कोठरी का दरवाजा किसी ने न खोला ।—शिवप्रसाद (शब्द॰) ।

२. किसी देवता की विशेष रूप से पूजा करने की प्रतिज्ञा या सकल्प । मानता । मन्नत । क्रि॰ प्र॰—उतारना ।—करना ।—चढ़ाना ।—मानना ।