प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मनोविज्ञानी संज्ञा पुं॰ [सं॰ मनोविज्ञान+ई (प्रत्य॰)] दे॰ 'मनोवैज्ञानिक' । उ॰— इनमें से (९ भावों में से) हास, उत्साह और निर्वेद को छोड़ शेष सव भाव वे ही हैं जिन्हें आधुनिक मनोविज्ञानियों ने मूल भाव कहा है । — रस॰, पृ॰ १७६ ।