मनोरंजन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमनोरंजन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ मनोरञ्जन] [वि॰ मनोरंजक, मनोरंजनीय]
१. मन को प्रसन्न करने की क्रिया या भाव । मन का संप्रसादन । मनोविनोद । दिल बहलाव । उ॰— मनोरंजन वह शक्ति है जिससे कविता अपना प्रभाव जमाने के लिये मनुष्ट की चितवृत्ति को स्थिर किए रहती है, उसे इधर उधर जाने नहीं देती । — रस॰, पृ॰ २६ ।
२. एक बंगला मिठाई का दाम ।
मनोरंजन ^२ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ मनोरंजिनी] दे॰ 'मनोरंजक' । उ॰— तुम मृदु मानस के भव और मैं मनोरंजिनी भाषा । —अपरा पृ॰ ७० ।