प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मनहूस । उ॰— बीर कीर, सिय राम लखन बिनु लागत जग अँधियारो । — तुलसी ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ३५२ ।

मनहूस वि॰ [अ॰]

१. अशुभ । बुरा । जैसे,—उँगलियाँ तोडना बहुत मनहूस है ।

२. अप्रियदर्शन । जो देखने में बेरौनक जान पड़े जैसे,—वाह क्या मनहूस सूरत है ।

३. सुस्त । आलसी निकम्मा ।