हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मनसूख वि॰ [अ॰ मन्सूख]

१. जो अप्रामाणिक ठहरा दिया गया हो । अतिवर्तित । जैसे,—डिगरी मनसूख कराना ।

२. परित्यक्त । त्यागा । हुआ । जैसे,—हमने वहाँ जाने का इरादा मनसूख कर दिया ।