प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मध्यदेश संज्ञा पुं॰ [सं॰] प्राचीन भौगोलिक विभाग के अनुसार भारतवर्ष का वह प्रदेश जो हिमालय के दक्षिण, विंध्य पर्वत के उत्तर, कुरुक्षत्र के पूर्व और प्रयाग के पश्चिम में है । यह प्रदेश किसी समय आयों की प्रधान निवासस्थान था और बहुत पवित्र माना जाता था । मध्यम ।