प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मत्था † संज्ञा पुं॰ [सं॰ मस्तक]

१. ललाट । भाल । माथा ।

२. सिर । मूँड़ । मुहा॰—मत्था टेकना = प्रणाम करना । सिर झुकाकर अभिवादन करना । मत्थापच्ची करना = खोपड़ी खपाना । मग्ज मारना । उ॰—इतनी मत्थापच्ची कौन करे ?—किन्नर॰, पृ॰ २५ । मत्था मारना = सिप/?/च्च्ी करना । सिर खपाना । मत्थे पड़ना = सिर पड़ना । अपने ऊपर भार आना । उ॰— कृषिकारों के मत्थे पड़ा है ।—प्रेमधन॰, भा॰ २, पृ॰ २६७ ।

३. किसी पदार्थ का अगला या ऊपरी भाग ।